DURGAPURWest Bengal

Road Accident : अयोध्या पहाड़ घूमने जा रहे दो दोस्तों की मौत

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Two Friends died in a road Accident at Budbud )कोलकाता के  डायमंड हार्बर थाना अंतर्गत बरिया क्षेत्र से आज सुबह 6 दोस्त 3 बाइक लेकर पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ घूमने के लिए निकले। उन्हें अगले मंगलवार को घर लौटना था। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर बाइक दुर्घटना में अनारुल शेख (30) और इंद्रजीत मिस्त्री (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को  दुर्गापुर अनुमंडल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बाकी के 4 दोस्त पलाश नियोगी, रस्ताक हुसैन गाजी, रंजत मजूमदार, सौगत बनर्जी इस घटना से स्तब्ध रह गए. ये सभी डायमंड हार्बर के बरिया इलाके के रहने वाले हैं.

दोस्तों ने बताया, 6 दोस्त आज सुबह डायमंड हार्बर स्थित बरिया के घर से अयोध्या पहाड़ घूमने के लिए निकले थे. उसके बाद अचानक अनारुल और इंद्रजीत की बाइक बुलबुले के आगे आगे बढ़ गई, हम पीछे आ रहे थे। थोड़ा आगे जाने पर मैंने देखा कि नेशनल हाईवे पर बाइक और दोस्त पड़े हैं। अनारुल शेख और इंद्रजीत मिस्त्री को गंभीर रूप से घायल होने पर दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गृह सूचना दी गई है। दोस्त फूट-फूट कर रोने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *