Breaking : Anubrata Mondal को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
बंगाल मिरर, बोलपुर : Breaking : Anubrata Mondal के घर में घुसी सीबीआई, पूछताछ शुरू। टीएमसी के दबंग जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई की नोटिस की अनदेखी करना भारी पड़ गया। आखिरकार सीबीआई की टीम ने गुरुवार को बोलपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। ईडी द्वारा एसएससी भ्रष्टाचार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी की बाद अब मवेशी तस्करी में टीएमसी के एक और बड़े नेता को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने बोलपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया। सीबीआई के जांचकर्ता बार-बार मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए बुला रहे थे।। अनुब्रत मंडल ने दसवें नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं हुए। उसके वकीलों ने सूचित किया है कि वह सीबीआई का सामना नहीं कर सकता क्योंकि वह बीमार है।
अनुव्रत सीबीआई का 10 वां नोटिस प्राप्त करने के बाद मानसिक रूप से परेशान भी कहा जाता है। उसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी केंद्रीय बल के साथ बोलपुर स्थित अनुव्रत मंडल के घर गई। केंद्रीय बल सीआरपीएफ के 100 जवानों के साथ उनकेघर पहुंची। करीब आधे घंटे कर सीबीआई घर के बाहर रही। वहां पहुंचकर सीआरपीएफ ने अनुव्रत के घर को घेर लिया। उसके बाद सीबीआई टीम ने घर में प्रवेश किया। जिसके बाद पूछताछ शुरू हुई। इस घटनाक्रम से हड़कंप मच गया है। अब सीबीआई आगे क्या कार्रवाई करती है इस पूरे बंगाल की नजर है.
दुर्गापुर से सीबीआई अनुप्रस्थ को लेकर पहले दुर्गापुर के निकट कांकसा के एक होटल में गई वहां पर भी उन्हें लेकर दुर्गापुर की ओर रवाना हुई है जहां वह दुर्गापुर के अस्थाई कैंप में जाएगी। हालांकि सीबीआई की ओर से उन्हें अभी आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार नहीं कहा जा रहा है उन्हें हिरासत में लेने की बात कही जा रही है क्योंकि अगर उन्हें 2:00 बजे पहले गिरफ्तार किया जाता है तो आज कोर्ट में पेश करना होगा अगर 2:00 बजे के बाद गिरफ्तार किया जाएगा तो पेशी कल होगी।
इस खबर की अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें
करीब दो दर्जन सीबीआई अधिकारियों की टीम एक सौ केन्द्रीय बल जवानों के साथ टीएमसी जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के आवास पर पहुंचे। सीबीआई सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। वहीं और केन्द्रीय बलों को तैयार रखा गया है। पूछताछ के दौरान एक डायरी पाई गई है। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सीबीआई अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार भी कर सकती है।