Mahila TMC जिला अध्यक्ष फिर बनी मिनती हाजरा
बंगाल मिरर, आसनसोल: Mahila TMC जिला अध्यक्ष फिर बनी मिनती हाजरा। तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हैं सांगठनिक बदलाव के क्रम में महिला तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा आज कर दी गई राज्य के 35 सांगठनिक जिलों की महिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है। पश्चिम बर्दवान जिले की कमान फिर से मिनती हाजरा के हाथों में ही है।













मिनाती हाजरा को फिर से महिला तृणमूल कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने से महिला कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है उन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश तृणमूल सचिव सह पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन वी शिव दासन दासु, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीम उल हक, तृणमूल नेता पूर्ण शशि राय, सीके रेशमा आदि ने उन्हें बधाई दी




