Bidhan Upadhyay ने प्रचार में झोंकी ताकत, जुलूस में शामिल हुए दर्जनों पार्षद
विधायक का दावा 90 फीसदी वोट मिलेंगे मेयर को
बंगाल मिरर,जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम के 6 नंबर वार्ड के लिए उपचुनाव 21 अगस्त को है ।आज टीएमसी प्रत्याशी और आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने जमुड़िया के अखलपुर ब्रीज से एक रैली निकाली यह रैली मंडल पुर 7 नंबर अखलपुर गांव होते हुए फिर ब्रिज के पास आकर खत्म हुई इस मौके पर जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, मानस दास, पार्षद रणबीर सिंह जीतू, राजेश तिवारी बंटी, भोला हेला, शेख शानदार, संजय नोनिया, राकेश शर्मा, श्रावणी मंडल, टीएमसी नेता अबू करनैन, उत्पल सिन्हा, संजय बनर्जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार काफी जोर-शोर से चल रहा है यहां तृणमूल कांग्रेस के अलावा और अन्य कोई पार्टी है ही नहीं है हरेराम सिंह ने कहा कि सिर्फ दो-चार लोगों के साथ एक-दो दिन प्रचार करने का नाम चुनाव लड़ना नहीं होता उन्होंने कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं कि विधान उपाध्याय के समर्थन में हजारों की तादाद में टीएमसी समर्थक और स्थानीय लोग बाहर निकले हुए हैं उनकी जीत सुनिश्चित है विपक्ष नाम की कोई चीज यहां पर नहीं है उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि 6 नंबर वार्ड में 10000 मतदाता वोट देंगे तो उनमें से 9000 वोट विधान उपाध्याय की झोली में गिरेंगे
दूसरी तरफ 6 नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी विधान उपाध्याय ने भी कहा कि उन्होंने जब भी यहां प्रचार किया है लोगों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया उनको मिली है उनको पूर्ण विश्वास है कि आने वाले चुनाव के दौरान भी उनको जनता का समर्थन मिलेगा और वह यहां से भारी बहुमत से चुने जाएंगे उन्होंने बताया कि यहां पानी की सबसे बड़ी समस्या है वह चाहेंगे कि यहां से जीतने के उपरांत पानी की समस्या को दूर किया जाए वहीं उन्होंने कहा कि जमुरिया के इस वार्ड में मुख्य सड़कों का निर्माण किया जा चुका है लेकिन अंदर की जो सड़कें हैं वह कहीं कहीं खराब है पार्षद के रूप में उनकी मरम्मत का कार्य जरूर करवाएंगे