ASANSOL

JBCCI बैठक में वेतन समझौता पर सहमति न बनने पर होगी आर-पार की लड़ाई : आरसी सिंह

सीपीआई का 27 वां जिला सम्मेलन आयोजित

बंगाल मिरर, आसनसोल : सोमवार को सीपीआई का 27 वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें  जिले से प्रतिनिधि शामिल हुए। इस वरिष्ठ भाकपा नेता पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि इस सभा के दौरान आने वाले समय में पार्टी के संगठन को और मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया और आने वाले समय में पार्टी की दिशा क्या होगी इस पर गहन मंथन किया गया। इस समय केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर दो ऐसी सरकारें चल रही है जो श्रमिक विरोधी हैं उनके पास रोजगार के नए अवसर पैदा करने की कोई परियोजना नहीं है। वह बस लोगों के हाथों में कटोरी थमाना चाहती हैं कि लोग सिर्फ भीख मांगने पर मजबूर हो और उनको समर्थन करते रहे 

 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज निजी करण किया जा रहा है जिससे श्रमिकों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है उन्होंने बताया कि कोल इंडिया में उन्होंने 50% वेतन वृद्धि की मांग रखी है जबकि कोल इंडिया सिर्फ 3% वेतन वृद्धि के लिए राजी है इसे लेकर आगामी 2 तारीख को एक बैठक होगी अगर उसमें कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला तो सीपीआई इसे लेकर लंबी लड़ाई लड़ने को राजी है उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे कितने भी दिल लग जाए लेकिन सीपीआई श्रमिकों के हितों में लड़ाई जारी रखेगी। 27 में जिला सम्मेलन के दौरान आरसी सिंह के अलावा विनोद सिंह प्रभात राय रमेश सिंह, देवाशीष मुखर्जी मंजू कुमार मजूमदार, मंजू बोस देवाशीष दत्ता सहित पश्चिम बर्दवान जिले से आए तमाम सीपीआई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *