SBI ATM तोड़कर चोरी का प्रयास
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : (;Asansol News Live Today ) अपराधियों ने कुल्टी क्षेत्र के नियामतपुर बामनडीहा मे जब लोग सुबह सो कर उठे तो देखा की चोर SBI ATM तोड़ कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया गया। एवं इसी इलाके में एक मोटरसाइकिल और एक कार की बैटरी की चोरी की वारदात सुबह सुबह सामने आई। स्थानीय लोगों ने कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी को तुरंत खबर दी, पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है।
अपराधियों द्वारा व अंजाम दिए गए इस वारदात के बाद से इलाके के लोगों में आतंक का माहौल है वहीं अपराधी एटीएम से कितना रुपए चुरा कर ले गए हैं या लूट कर ले गए हैं इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल पाएगी फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
छानबीन के दौरान बैंक अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों ने एटीएम का बाहर का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया है लेकिन अंदर लॉकर नहीं तोड़ पाए जिससे रुपए सुरक्षित बच गए हैं अपराधी सिर्फ एटीएम को तोड़ सके चोरी नहीं कर पाए।