ASANSOL-BURNPUR

FSNL  के निजीकरण के विरोध में श्रमिक संगठनों का जोरदार प्रदर्शन

निजीकरण के लिए आनेवाली संस्था को बर्नपुर में घुसने नहीं देंगे : हरजीत सिंह

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आज फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड(बर्नपुर सांखा) के निजीकरण के विरोध में फेरो स्क्रैप निगम परमानेंट एम्प्लॉयज यूनियन ( इंटक) और आसनसोल आयरन स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक बर्नपुर), ठिकेदार मजदूर कांग्रेस समेत आईएसपी में कार्यरत पांचों ट्रेड यूनियन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। जहा इंटक के राष्ट्रीय नेता हरजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एफएसएनएल एवम सेल आईएसपी के कर्मियों ने पूरे दिन प्लांट के भीतर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। 

ज्ञात हो कि कर्मियों को ऐसी गुप्त सूचना मिली थी की आज एफएसएनएल बर्नपुर यूनिट के निजीकरण के लिए एक बेसरकारी संस्था के अधिकारी आने वाले थे । इस प्रदर्शन और इंटक के आंदोलन के कारण उक्त अधिकारियों को उल्टे पैर भागने पर मजबूर होना पड़ा। हरजीत सिंह ने बताया कि मौजूदा केंद्र सरकार की निजीकरण नीतियों ने पूरे देश में एक आतंक का माहौल बना दिया है, आज पूरा देश जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी का दंश झेल रहा इस स्थिति में fsnl जैसे लाभदायक संस्था को चंद पूंजीपतियों को बेचना चाहती है।

 उन्होंने चुनौती देते हुए ऐसे निर्णय का पुरजोर विरोध किया पिछले एक साल से इस निजीकरण के विरुद्ध लगातार प्रधान मंत्री, स्टील मंत्री, सांसद तक चिट्ठी के माध्यम इस मुद्दे को उठा रहे, लेकिन ये गूंगी बहरी मजदूर ,गरीब और किसान विरोधी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा।अगर इसके बाद भी निजीकरण के लिए कोई संस्था अति है तो उसे इस प्लांट में तो क्या बर्नपुर में घुसने नही दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *