ASANSOL

वकीलों ने भी धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 सितंबर अर्थात सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में सीनियर वकील सह तृणमूल नेता मुनीर बेग के घर पर जाकर बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। वहीं सभी वकीलों ने अपने गुरु वकील मुनीर बेग को उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

वकील मुनीर बेग ने सभी को आशीर्वाद देकर उनका शुक्रिया भी अदा किया। मौके पर सीनियर वकील सह तृणमूल नेता मुनीर बेग की पत्नी मुमताज बेगम, वकील प्रभाकर नारायण सिंह, तारिक अंजूम, नयन कुमार घोष, फिरदोस आलम, सिद्धांत सिंह, अभय गिरी, अरफात नासिर, शारिक अख्तर, जयंत सेन, सत्यजीत कुमार गुप्ता, मंजू कुमारी प्रसाद, मोहम्मद आदिल हैदर, रव नवाज खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *