BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

बिजली बिल के नाम ठगी गिरोह के दो को दबोचा, बाइक, मोबाइल जब्त

सालानपुर में गिरफ्तार किये गये दोनों युवक झारखंड के

बंगाल मिरर, काजल मित्रा :-  बिजली बिल बकाया के नाम पर ठगी  करनेवाले गिरोह को दो को पुलिस ने दबोचा। आसनसोल के सालनपुर थाना क्षेत्र के सिरिशबेरिया क्षेत्र में गुप्त सूत्र से सूचना मिलने पर सालनपुर थाना की पुलिस व सीआईडी ​​ने संयुक्त छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 15 मोबाइल, नोटबुक, 60 हजार रुपये नकद और झारखंड का नंबर की  दो मोटरसाइकिलें जब्त किए गए 

दोनों युवकों ने स्वीकार किया है कि वे विभिन्न तरीकों से साइबर अपराध धोखाधड़ी में शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए दो युवक साइबर अपराध के माध्यम से आम लोगों को बिजली बिल के नाम पर विभिन्न तरीकों से ठगते थे। इसमें अरविंद मंडल झारखंड के जामताड़ा के करमाटांड़ और  सचिन कुमार मंडल (19) गिरिडीह  झारखंड का रहने वाला है। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस बात से भी पूछताछ कर रही है कि क्या इस गिरोह में कोई और भी शामिल है। मूल रूप से माना जा रहा है कि ये दोनों जामताड़ा साइबर क्राइम गैंग के आरोपी हैं। सालानपुर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *