Accident In Coal Mines : एक की मौत, 2 घायल
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के सतग्राम इनलाइन में कोयला खदान में काम करने के दौरान सौदागर भुइयां नाम के एक कोयला श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये. रविवार की सुबह जब इस घटना की खबर सामने आई तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में ईसीएल अधिकारियों की ओर से लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोयला मजदूर यूनियन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/09/Screenshot_2022_0918_081016.jpg)
पता चला है कि दोनों घायल मजदूरों को बचा लिया गया और आसनसोल के कल्ला अस्पताल ले जाया गया. यह सब कैसे हुआ इस बात को लेकर सभी में शंका है। खान मजदूरों का दावा है कि कोयला का मजबूत नहीं था जिसके कारण यह हादसा हो गया । फिलहाल कोलियरी के एजेंट के कार्यालय में एजेंट को घेर कर कोयला श्रमिक विरोध में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि घटना के लिए कोलियरी के अधिकारी जिम्मेदार हैं।