PANDESWAR-ANDAL

TMC नेता का फंदे से लटका शव मिला, सनसनी

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर: TMC नेता का फंदे से लटका मिला, सनसनी। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल नेता का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अंडाल के छोरा स्थित उनके आवास पर उनका शव पाया गया । मृतक तृणमूल नेता नदिया धीवर पांडवेश्वर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष भी थे। उनके आकस्मिक मौत से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है उनकी मौत पर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती एवं तृणमूल नेताओं ने गहरा शोक जताया।

File photo

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है माना जा रहा है कि तृणमूल नेता ने मानसिक अवसाद के कारण खुदकुशी कर ली। नदिया धीवर इलाके के काफी सक्रिय नेता थे। उनके द्वारा अपने जीवन को इस तरह से खत्म कर देने की घटना लोग मान नहीं पा रहे हैं। वह पहले जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *