त्योहारी सीजन में ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता पर रेलवे का विशेष ध्यान
रेलवे के अधिकारी लगातार विभिन्न ट्रेनों में कर रहे हैं निरीक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल: त्योहारी सीजन में आसनसोल रेल मंडल से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में रेल यात्रियों के खानपान की गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल के एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एस भट्टाचार्य अपनी टीम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा दिवस को देखते हुए हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस में दुर्गापुर से आसनसोल आने के बीच उन्होंने पूरे ट्रेनों में खान सामग्री का जायजा लिया।




फूड हैंडलर्स लोगों को ट्रेन के अंदर जो भी खानपान यात्रियों को दिया जाता है उसकी क्या क्वालिटी है यह सब का उन्होंने जायजा लिया उसके साथ साथ उन्होंने निर्देश दिया यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें उसके साथ साथ उन्होंने देखा कि खान सामग्री जो यात्री लोगों के लिए लाया जाता है उस खाना को रखने का जगह की साफ-सफाई भी उन्होंने देखा मौके पर उपस्थित थे फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारियां और असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर कांचन सरकार आदि उपस्थित थे

इसके पहले आसनसोल रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर ए के पारिया ने 12382 न्यू दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के रसोईघर का दुर्गा पूजा और स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के मद्देनजरजायजा लिया गया उसके साथ सभी फूड हैंडलर लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया कोविड-19 का पालन करने को लेकर खास निर्देश दिया गया मास्क दास्ताने और अपने वर्दी को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया उसके साथ साथ खान सामग्री का तालिका बोर्ड भी देखा गया ट्रेन के रसोई घर की साफ सफाई और भी अच्छा रखें यात्री लोगों से अच्छा व्यवहार करें सामान की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए यह तमाम चीजों की जानकारी देते हुए वह आसनसोल से बर्दवान तक गए मां थे