रमन झा को यूनियन से निकाला गया
बंगाल मिरर, बर्नपुर: नाबालिग खिलाड़ी से दुराचार का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार बर्नपुर क्रिकेट क्लब के महासचिव रमन झा को इंटक यूनियन से निष्कासित कर दिया गया है ।आज बर्नपुर में आयोजित यूनियन के बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूनियन नेता हरजीत सिंह सहित अन्य ने घोषणा किया कि रमन झा को यूनियन से निकाल दिया गया है उनसे यूनियन का कोई संपर्क नहीं है। इस मौके पर हरजीत सिंह के अलावा विजय सिंह अजय राय गौरी शंकर सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे
गौरतलब है कि रमन झा पर आरोप है कि बीते 17 सितंबर को उसने बानपुर क्रिकेट क्लब के कोचिंग की एक नाबालिग खिलाड़ी को कार में बैठा कर उसके साथ अश्लील हरकत की उसके साथ दुराचार का प्रयास किया जिसके बाद उसके परिजनों ने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में चालान किया । जहां उसकी जमानत याचिका रद्द कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट भारतीय संविधान की धारा 354,354 ए तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।