श्रीपुर में तीसरी आंख से निगरानी, लगे 74 CCTV , सीपी ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( CCTV Surveillance by ADPC in Sripur Area ) पूरे बंगाल के साथ ही शिल्पांचल में भी दुर्गोत्सव का रंग चढ़गा है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी में सोमवार को सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। यानि की अब तीसरी आंख से अपराधित गतिविधियों की निगरानी पुलिस अपने कंट्रोल रूम से करेगी ।
इस कार्यक्रम में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आसनसोल दुर्गापुर के कई क्षेत्रों में पुलिस दुर्गा पूजा में निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है जमुरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी इलाके में कुल 74 सीसीटीवी अपराधियों पर नजर रखेंगी। वहीं इस दौरान दिव्यांगों के लिए 3 व्हील चेयर तीन वैशाखी तीन वाकर भी प्रदान किए गए हैं।
श्रीपुर फाड़ी प्रभारी रियाजुदीन ने कहा कि यहां पर पुलिस कमिश्नर के हाथों जिन लोगों के मोबाइल खो गए थे चोरी हो गए थे उनको 74 मोबाइल उनके मालिकों को वापस दिया गया लोग अपने मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे हमारा प्रयास रहता है क्षेत्र में कहीं भी क्राइम ना हो एवं अपराधियों की नकेल कसने के लिए हम लोग हर समय तत्पर रहते हैं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर के अलावा डीसी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप एसएश. एसीपी सेंट्रल दो श्रीमंत कुमार बनर्जी ट्रैफिक विभाग के एसीपी प्रदीप मंडल जमुरिया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल आदि मौजूद थे।