Asansol में डीएम कार्यालय के समक्ष झालमुड़ी, तकिया बेचकर किया अनोखा प्रदर्शन
रोजगार की मांग पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आंदोलन
बंगाल मिरर, आसनसोल: भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आज एक अनोखे अंदाज में पश्चिम बर्दवान जिला शासक दफ्तर के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया आसनसोल नगर निगम के पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय युवा मोर्चा के सदस्यों ने यहां झालमुड़ी बेचकर और काश फूल से बना तकिया बेच कर अपना विरोध जताया
इस संदर्भ में गौरव गुप्ता ने कहा कि राज्य में आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है यहां जितने भी युवा प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें कोई बीए पास है तो कोई एमए पास तो किसी किसी ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है लेकिन उनके पास नौकरी नहीं है रोजगार नहीं है वहीं दूसरी तरफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सलाह देती हैं कि युवा चाय बिस्कुट बेचे झालमुड़ी बेचे और काश फूल से बने तकिए बेचें मुख्यमंत्री की ऐसी सलाह पर अमल करते हुए आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने काश फूल से बना तकिया जिला शासक को बेचने का फैसला लिया लेकिन यहां सुरक्षा अधिकारीयों उनको अंदर जाने नहीं दे रहे हैं गौरव गुप्ता ने कहा कि यह उनका मौलिक अधिकार है कि वह मेहनत से बनाई अपनी सामग्री किसी को भी बेच सकते हैं तो उनको जिला शासक से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा जिला शासक से मिलने का हर नागरिक को अधिकार है तो किस अधिकार से उनको गेट पर ही रोका जा रहा है
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य अपने साथ झालमुड़ी भी लेकर आए हैं वह यहां झालमुड़ी बेचकर जो पैसे आएंगे उसे अपना आंदोलन चलाएंगे और जो झालमुड़ी बच जाएगा उसे खाकर अपना पेट भरेंगे गौरव गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार आई थी तब ममता बनर्जी ने कहा था कि सोने का बंगाल बनाया जाएगा और कोलकाता को लंदन बनाया जाएगा उन्होंने अपनी बात रखी है आज कोलकाता सही मायनों में लंदन बन गया है और टीएमसी नेताओं के घरों के पलंग के नीचे से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीएमसी के राज में शिक्षा सहित हर क्षेत्र में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार हुआ है वह शर्मनाक है वहीं तृणमूल नेताओं ने कटाक्ष किया कि मोदी सरकार ने दो करोड़ सालाना नौकरी देने का वादा किया था पहले उसका जवाब दें नौकरी देना तो दूर मोदी सरकार ने शिल्पांचाल के कई कारखाने बंद कर नौकरी छीन ली है