Burnpur विभिन्न अखाड़ा कमेटी द्वारा पगड़ी वितरण
बंगाल मिरर, बर्नपुर: Burnpur विभिन्न अखाड़ा कमेटी द्वारा पगड़ी वितरण। शिल्पांचल में विजयदशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला अखाड़ा इस वर्ष कोरोना संकट के 2 साल बाद आयोजित हो रहा है । बर्नपुर अंचल में महावीर अखाड़ा की वर्षों की परंपरा को निभाने हेतु बर्नपुर के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
बर्नपुर शांति नगर स्थित श्रीश्री सार्वजनीन महावीर दल अखाड़ा की ओर से महावीर अखाड़ा के मद्देनजर पगड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, पार्षद अशोक रूद्र , राकेश शर्मा समाजसेवी पवन गुटगुटिया, इंटक नेता हरजीत सिंह पूर्व पार्षद विनोद यादव आदि उपस्थित थे इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि वर्षों की परंपरा को निर्वाह करते हुए पगड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पगड़ी मान सम्मान का प्रतिक है।
वहीं दूसरी ओर राधानगर रोड स्थित महावीर पंचायत अखाड़ा एंड पुस्तकालय की ओर से महावीर अखाड़ा के मद्देनजर पगड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि पीएफ रिजनल आयुक्त अजय कुमार सिंह समेत कमेटी के तमाम लोग और हमारा संकल्प की फुल टीम मौजूद थी