ASANSOL-BURNPUR

SAIL BONUS। आक्रोशित कर्मियों ने घेरा यूनियन नेता को Video Viral

बंगाल मिरर, बर्नपुर: SAIL BONUS। आक्रोशित कर्मियों ने घेरा यूनियन नेता को Video Viral। बिना बोनस के दुर्गा पूजा मना रहे स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया मगर रथ हजारों गर्मियों में भारी आक्रोश है इस वक्त सेल की उपलब्धियों के बावजूद कर्मियों पर बोनस पर फैसला नहीं हो पाया वहीं अब अगली बैठक की तारीख 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अब तक तो देखा गया था कि आक्रोशित गर्मी और यूनियन सदस्य प्रबंधन के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे थे लेकिन इस बार आक्रोशित यूनियन सदस्यों ने अपने नेता जी को ही खेल लिया बर्नपुर में बीएमएस नेता बीके पांडे के साथ उनके कार्यकर्ताओं की हो रही नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हो गया है

इस वीडियो में बेचारे नेताजी अर्धनग्न अवस्था में खड़े हैं और उन्हीं के यूनियन के कार्यकर्ताओं से सवाल जवाब तलब कर रहे हैं यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आखिरकार बोनस पर फैसला क्यों नहीं हो पाया और अगली तारीख आप लोगों ने 10 अक्टूबर को क्यों ली है आप 2 दिन से यहां पर है लेकिन यूनियन कार्यालय नहीं आ रहे हैं जिसके जवाब में डीके पांडेय ने कहा कि वह लोग हक की लड़ाई लड़ रहे हैं क्या आपको ₹25000 एडवांस लेना है आप कार्यालय में बैठक बुलाये मैं जरूर आऊंगा। बंगाल मिरर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है । यह एक वायरल वीडियो है देखिए नीचे वीडियो क्या बातचीत हो रही है यूनियन नेता और कार्यकर्ताओं में।

उल्लेखनीय है कि सेल के बंपर मुनाफे और शानदार उपलब्धि को देखते हुए कम से कम ₹45000 बोनस की मांग कर रही है वही प्रबंधन ₹26000 देने को राजी है लेकिन अब जब दुर्गा पूजा बीत चुका है तो इन्हें को कहना है कि वह लोग 45000 से ₹1 भी कम नहीं लेंगे इससे कम पर किसी समझौता पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे वही पूजा के मौके पर बोनस ना मिलने के कारण श्रमिकों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है दूसरी और दुर्गापुर में प्रबंधन यूनियन नेताओं को ही चार्जशीट थमा दिया है इसे लेकर भी 6 को आंदोलन होने वाला है अब सभी की निगाहें 10 तारीख को होने वाली बैठक टिक गई है

Viral Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *