ASANSOL

Sehgal Hossain को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी पहुंची हाईकोर्ट !

बंगाल मिरर,एस सिंह : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के पूर्व बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके पहले शु्क्रवार को ईडी ने आसनसोल जेल में बंद सहगल से पूछताछ की थी। इसके बाद उसपर पूछताछ में असहयोग किए जाने की बात कहते हुए सहगल के प्रोडक्शन व ट्रांजिट वारंट के लिए आसनसोल अदालत पहुंची। हालांकि रात में अवकाशकालीन अदालत की न्यायाधीश रत्ना राय ने ईडी की याचिका यह कहते हुए ठुकरा दी कि अवकाशकालीन अदालत प्रोडक्शन वारंट पर सुनवाई नहीं कर सकता। 

file photo

गौरतलब है कि ईडी मवेशी तस्करी में आसनसोल जेल में बंद सहगल को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाना चाहती है।ईडी के छह अधिकारियों की टीम शुक्रवार सुबह करीब दस बजे आसनसोल पहुंची थी। प्रोडक्शन वारट पर रात साढ़े नौबेआेशआने के बाद टम के अधिकारी रात को ही कोलकाता पहुंच गए। इसके बाद शनिवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। पहले कहा गया था किकोलकाता हाइकोर्ट में मंगलवार को सुबह 10:30 बजे जस्टिस मो. निजामुद्दीन के कोर्ट में इसपर सुनवाई होगी। लेकिन लेकिन अब ED ने रजिस्ट्रार जनरल के पास आवेदन किया है कि के मामले को अधिक महत्व दे जल्दी सुनवाई की जाए अब देखना है वहां से प्रोडक्शन वारंट मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *