गौस-ऐ- आज़म की शान में जलसा
बंगाल मिरर, बर्नपुर: आसनसोल वार्ड संख्या 98 के धर्मपुर में बजमे कादरी कि जानिब से धर्मपुर मस्जिद के पास ग्यारवी शरीफ़ के मौके पर अजीम वा शान जलशा हुआ.धर्मपुर बजमे कादरी के सदस्य हाजी जनाब मोहम्मद सौकत अली साहब, मोहम्मद रबनवाज़ खान, मोहम्मद मोहसीन साहब और तमाम सदस्य कि मौजूदगी में धर्मपुर मस्जिद के पेस इमाम मौलाना अल्लामा हाजी अब्दुल कबीर साहब एवं हुसैन नगर मस्जिद के पेस इमाम अल्लामा मौलाना मनावर नेजामी कि कियादत में एक दिवसीय गोश- ऐ- आज़म कन्फरेंस किया गया।




इस मौके पर धर्मपुर मस्जिद के पेस इमाम जनाब अल्लामा मौलाना हाजी अब्दुल कबीर साहब हुसैन नगर मस्जिद के पेस इमाम अल्लामा मौलाना जनाब मनावर नेजामी के कियादत में जलशा सुरु हुई।
धर्मपुर के हर दिल अज़ीज़ नात खां अली जनाब मोहम्मद शकील साहब और जनाब मोहसीन साहब, ने अपने सुरीले आवाज से स्टेज कि रौनक बड़ाई। इस जलसे में नात खां अलीजनाब मोजाहिद रज़ा मंजर जो कर्माटार से उपस्तिथि थे.उन्होंने ने भी गोश- ऐ- आज़म कन्फरेंस में अपनी सुरेली आवाज़ से नात सुना कर लोगों का मान मोह लिया. धनबाद से तसरीफ लाए मौलाना अनवारुल कादरी एवं कर्माटार से आए मौलाना असगर अली कादरी ने गोश- ऐ- आज़म कि शान में अपीनी तकरीर से लोगों को संभाधित किया और दिन को मजबूती से समझने और दिन पर चलने कि हिदायत दी.