Swachh Vidyalay Puraskar : देश के टाॅप 39 में DURGAPUR नेपाली पाड़ा हिंदी स्कूल
बंगाल मिरर, दुर्गापुर:Swachh Vidyalay Puraskar : दुर्गापुर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाडा हिन्दी हाई स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शनिवार दिल्ली में शिक्षा मंत्री के हाथो मिला. इस दौरान शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ,राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी,डॉ. सुभाष सरकार मश राज्य मंत्री, (शिक्षा मंत्रालय) तथा डॉ. राजकुमार रंजन सिंह राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय मौजूद थे।
डाॅ कलीमुल हक ने बताया की पूरे देश मे इस पुरस्कार के लिए 39 विद्यालयों का चयन किया गया है .जिसमे नेपाली पाडा हिन्दी हाई स्कूल अपना जगह बनाने मे कामयाब रहा. ज्ञात हो कि इस पुरस्कार के लिए जून-जुलाई महीने मे ऑनलाइन आवेदन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से मांगा गया था.पुरस्कार को तीन स्तरो मे बांटा गया था. पहला जिला स्तर, द्वितीय राज्य स्तर एवं तृतीय राष्ट्रीय स्तर . प्रथम स्तर यानी पश्चिम बर्धमान जिले के कुल 390 स्कूलों ने आवेदन किया था, जिसमें 14 को राज्य स्तर पर भेजा गया था. राज्य स्तर पर लगभग 300 विद्यालयों के बीच प्रतियोगिता था. राज्य स्तरीय टीम प्रत्येक स्कूलों का निरीक्षण कर 26 स्कूलों का चयन किया गया. जिसे राष्ट्रीय स्तर पर भेजा गया था.
पूरे देश में विभिन्न राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल 606 स्कूलों के बीच प्रतियोगिता हुई थी.राष्ट्रीय टीम सभी स्कूलों का मूल्यांकन कर अंत में 39 विद्यालयों का चयन किया था. पूरे देश में टाॅप 39 मे नेपाली पाड़ा हिंदी स्कूल के चयन हुआ है.विद्यालय के प्राचार्य डा० कलीमुल हक ने बताया कि यह उपलब्धि या टीम वर्क एवं कठिन परिश्रम के द्वारा संभव हुआ है. हमारी हमेशा कोशिश होती है कि सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तरह शिक्षा दी जाए. गौरतलब हो कि पूरे देश के 39 स्कूलों में पश्चिम बंगाल के दो स्कूल जिनमें जलपाईगुड़ी के मारवाड़ी बालिका उच्च विद्यालय एवं दुर्गापुर के नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल का नाम चयन किया गया था.