ADPC : 62 लाख की डकैती में तीन को दबोचा, मास्टरमाइंड की तलाश
कोयला कारोबारी के घर हुई थी डकैती, बेटे को मारी थी गोली
बंगाल मिरर, एस सिंह/ संजीव यादव : ADPC : 62 लाख की डकैती में तीन को दबोचा, मास्टरमाइंड की तलाश। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साकतोड़िया फाड़ी ने साकतोड़िया बाजार में कोयला कारोबारी सुशील अग्रवाल का घर हुए डकैती में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आज आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया गया है पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश है अन्य आरोपियों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की टीम डकैती के बाद से ही सक्रिय हो गई थी विभिन्न राज्यों में छापेमारी की जा रही थी अंततः मोबाइल ट्रैक्टर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इसमें राजू सोनार राजा अंसारी और सोहराब शामिल है यह सभी स्थानीय बताए जा रहे हैं पूरे घटना का मास्टरमाइंड कारोबारी के किसी करीबी को बताया जा रहा है पुलिस को उसकी तलाश है।
उल्लेखनीय है कि बीते 13 नवंबर की रात कुछ अज्ञात कारियों ने सुशील अग्रवाल के घर के पीछे रंग रोगन के लिए लगाई गई बांसों के सहारे घर में घुसकर हथियार के बल पर लाखों रुपए की डकैती कर ली थी। खुद पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांताम मामले की जांच के लिए पहुंचे थे तभी से पुलिस पूरी सरगर्मी से अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि और अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंग। सांकतोड़िया के किसी व्यक्ति के भी इस अपराध कांड में लिप्त होने की बात सामने आ सकती है।