KBC 2022 : Durgapur Steel Plant के पुलक सूर हॉट सीट पर, जीती बड़ी राशि
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : KBC 2022 : Durgapur Steel Plant के पुलक सूर हॉट सीट पर, जीती बड़ी राशि कौन बनेगा करोड़पति के हॉटसीट पर महानायक अमिताभ बच्चन के सामने शिल्पांचल के और व्यक्ति पहुंच गये है। यही नहीं उन्होंने सवालों का जवाब देकर 12,50,000/- रुपये पुरस्कार भी जीता है। यह उपलब्धि हासिल की है कि दुर्गापुर के विद्यापति रोड, बी-जोन के निवासी पुलक सूर ने । वह सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के सामग्री रिकवरी विभाग के कर्मचारी हैं।




डीएसपी के कर्मचारी पुलक सूर ने कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में 12,50,000 रुपये की पुरस्कार राशि जीती है। यह शायद किसी भी दुर्गापुर के निवासी द्वारा जीती गई अब तक की सबसे बड़ी राशि है। पुलक सुर को इस उपलब्धि पर दुर्गापुर शिल्पांचल के सथ ही सेल कर्मियों की ओर से बधाई दी जा रही है। उनके एपिसोड का 30 नवंबर को सोनी टीवी पर प्रसारण होगा।
गौरतलब है पिछले सीजन में आसनसोल के शिक्षक इंद्रजीत हॉटसीट पर गये थे और पुरस्कार भी जीता था। इसके पहले आसनसोल का ही एक युवक जितेन्द्र भी हॉटसीट पर पहुंचा था और पुरस्कार जीता था।