Asansol लोको टैंक में मिला अख्तर का शव, कल से था लापता
मंडल रेल अस्पताल का ठेका कर्मी था, कपड़ा धोने के दौरान डूबा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) आसनसोल में मंडल रेलवे अस्पताल का एक संविदा कर्मी मरीजों के कपड़े धोते समय तालाब में डूब गया. घटना मंगलवार को हुई थी। आज आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत जीटी रोड लागो रेलवे के लोको टैंक या तालाब में उसका शव बरामद हुआ । मृतक का नाम आसनसोल साउथ थाने के बस्तिन बाजार निवासी मो. अख्तर हुसैन हवारी (38) था














. पुलिस सूत्रों के अनुसार आसनसोल लोको टैंक आसनसोल दक्षिण थाना निवासी बस्तिन बाजार मो. अख्तर हुसैन हवारी कल आम दिनों की तरह आसनसोल के मंडल रेलवे अस्पताल में कपड़े धोने गया था. अचानक वह तालाब के पानी में डूब गया। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए, रात में ही खोजबीन शुरू हुई। आज सुबह अख्तर का शव गोताखोरों की मदद से तालाब से निकाला गया।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि मृतक युवक मृतक रेलवे अस्पताल में सफाई का काम करता था। हर रोज की तरह मंगलवार सुबह भी रेलवे का एक लोको टंकी की सफाई के दौरान लापरवाही के कारण पानी में गिर गया और डूब गया। वह कल से ही लापता था। आज सुबह उसका शव बरामद किया गया।
- युवा व्यवसायी व समाजसेवी आशीष पटेल ने विभिन्न स्थानों पर फहराया गया तिरंगा
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया







