Asansol स्टेशन पर Capsule Gill की शूटिंग
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol स्टेशन पर Capsule Gill की शूटिंग। आज सुबह आसनसोल स्टेशन के बाहर और प्लेटफार्म संख्या पांच पर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक कैप्सूल गिल फिल्म के कुछ अंशों की शूटिंग हुई। इस दौरान आसनसोल स्टेशन पर सेट बनाया गया था। वहीं शूटिंग के लिए क्रू मौजूद थी।













आज ईसीएल के सोदपुर वर्कशॉप में भी फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग की गई। जहां काफी लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं फतेहपुर स्थित माइनिंग एसोसिएट्स में भी फिल्म की कुछ शूटिंग की गई।

गौरतलब है कि Capsule Gill Movie ईसीएल के श्रीपुर एरिया के निंघा कोलियरी एवं एबी पिट्स कोलियरी में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका में बनने वाली फिल्म की शूटिंग हहो रही है, इसे लेकर फिल्म सेट निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों में भी इस फ़िल्म के निर्माण को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग लंदन के यार्कशायर में की जा चुकी है। फिल्म में वास्तिवक घटनाओं के स्थल को फिल्माने के लिए टीम आसनसोल आई है। यहां रानीगंज कोयलांचल के विभिन्न खदानों में शूटिंग कर फिल्म को फाइनल टच दिया जायेगा। 2023 में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है
रानीगंज के महाबीर कोलियरी में 13 नवंबर 1989 को एक खान दुर्घटना हुई थी, जिसमें महाबीर कोलियरी के कोयला खान में अचानक पानी भर गया था। उस समय वहां 232 मजदूर कार्यरत थे। दुर्घटना की आशंका होते ही वहां से 161 मजदूर खान से बाहर निकल गए, जबकि 71 मजदूर खदान में फंस गए। इस हादसे के बाद तत्कालीन एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी सूझबूझ से कैप्सूल नुमा डोली बनाकर उक्त खदान में प्रवेश कर वहां फंसे 65 मजदूरों को सुरक्षित बचाया था, जबकि इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी

