ASANSOL

Asansol : रेलवे के खिलाफ दुकानदारों ने खोला मोर्चा, तृणमूल का समर्थन

बंगाल मिरर, रेलपार : आसनसोल में रेलवे के खिलाफ दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया है। फ्रेट कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजे और पुनर्वास की मांग पर रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य आज से रेलपार इलाके के छोटी बाजार क्षेत्र में धरने पर बैठ गए इनका कहना है कि उनके इलाके से गुजरने वाले फ्रेट कॉरिडोर के लिए उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है जबकि उनको कोई मुआवजा या पुनर्वास नहीं मिला है

इसके खिलाफ रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है आज संगठन के सदस्य धरने पर बैठ गए इनकी एक ही मांग है कि फ्रेट कॉरिडोर यहां पर बने इसमें उनको कोई एतराज नहीं है लेकिन उनकी दुकानों को तोड़ने से पहले उनको या तो उचित मुआवजा दिया जाए या फिर उनके लिए पुनर्वास का इंतजाम किया जाए क्योंकि इन्हीं दुकानों पर उनके पूरे परिवार का पालन पोषण निर्भर है

आज रेल पार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों को समर्थन देने के लिए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और गुरदास चैटर्जी भी मंच पर पहुंचे उन्होंने भी इन ट्रेडर्स की मांगों का समर्थन किया चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी का कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साफ कहना है कि किसी को भी बिना मुआवजा या पुनर्वास के उनकी जगह से नहीं हटाया जा सकता ऐसे में अगर रेलवे प्रबंधन द्वारा इनको हटने के लिए कहा जा रहा है तो या तो उनको उचित मुआवजा देना होगा या फिर उनका पुनर्वास देना होगा

उन्होंने साफ कहा कि यह ममता बनर्जी के नेतृत्व में चलने वाली बंगाल सरकार है यहां किसी भी गरीब जरूरतमंद के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने भी धरना मंच से रेलवे प्रबंधन को चेतावनी के लहजे में कहा कि जब तक इन दुकानदारों को उचित मुआवजा या पुनर्वास नहीं दिया जाता यहां से इनको हटाने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस इन व्यापारियों के साथ है और वह उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *