ASANSOL

JBCCI MEETING LATEST UPDATES : प्रबंधन 10.5 फ़ीसदी एमजीबी पर अड़ा, 9 को यूनियनों का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल: JBCCI MEETING LATEST UPDATES : प्रबंधन 10.5 फ़ीसदी एमजीबी पर अड़ा, 9 को यूनियनों का प्रदर्शन करीब 200000 कोयला श्रमिकों के वेतन समझौते को लेकर अभी फैसला नहीं हो पाया है। लगातर सातवीं बैठक भी बेनतीजा रही। यूनियनों ने प्रबंधन पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की घोषणा की है।

कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई (Joint Bipartite Committee for the Coal Industry) की 7वीं बैठक प्रारंभ हो चुकी है। जैसा की अंदेशा था सीआईएल प्रबंधन ने 10 प्रतिशत मिनिमम गारंटी बेनिफिट (MGB) देने का प्रस्ताव फिर से यूनियन के समक्ष प्रस्तुत किया। छठवीं बैठक में भी प्रबंधन ने अधिकतम 10 फीसदी एमजीबी देने की बात कही थी। यूनियन ने 30 प्रतिशत की मांग की थी। जेबीसीसीआई की 7वीं बैठक प्रबंधन ने कहा कि डीपीई के ऑफिस मेमोरेंड्म में छूट के बगैर वो केवल वार्ता की जा सकती है, किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं। यदि छूट के बगैर को एग्रीमेंट किया तो कैग (Comptroller and Auditor General of India) सवाल खड़े करेगा। प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया गया 10 प्रतिशत मिनिमम गारंटी बेनिफिट (MGB) डीपीई की गाइडलाइन से अधिक है। यूनियन की एमजीबी को लेकर 28 फीसदी की अंतिम डिमांड को प्रबंधन ने खारिज कर दिया। प्रबंधन बड़ी मुश्किल से 10.50 फीसदी एमजीबी पर आया, लेकिन यूनियन 28 प्रतिशत से और नीचे आने तैयार नहीं हुआ। लिहाजा बात नहीं बनी और चारों यूनियन ने एकराय होकर आंदोलन पर जाने का रास्ता चुना।

सातवीं बैठक में 10 फीसदी से अधिक एमजीबी नहीं देने पाने की बात प्रबंधन ने कही है। यूनियन ने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है। चारों यूनियन से जुड़े जेबीसीसीआई सदस्य बैठक से बाहर आकर आपस में चर्चा कर रणनीति तैयार की‌

आज दिनांक 30.11.022 को कोल इंडिया कार्यालय परिसर कोलकाता में बी. एम. एस एच एम एस एटक एवं सीटू की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में यूनियनों द्वारा संयुक्त आंदोलन का निर्णय लिया गया इस संबंध में एचएमएस के शिवकांत पांडे एवं एटक नेता रमेश सिंह ने बताया कि कोल इन्डिया एवं एस सी सी एल प्रबंधन का वेतन समझौता में लिए गए अड़ियल वैया को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि –
कि 9 दिसम्ब 2022 को कोल इन्डिया के सभी अनुबंधी कम्पनियों एवं एस०सी०सी० एल के सभी इकाईयों में विरोध दिवस मनाया जायगा।
मांग:- 11 वाँ वेतन समझौता जल्द कोल कर्मियों (कोल इन्दिया एवं एस् सी. सी. एल) का एक कन्वेंशन ( 7 जनवरी 2023 को सी० एम० पी०डी० आई। एल, राँची में होगा।



(c) इस संयुक्त कन्वेंशन में चारों श्रमिक संगठनों, बी० एम० एस० एच० एम. एस एटक, एवं सीटू से दो 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे इसमें आगे की आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *