Saayoni Ghosh को फिर युवा तृणमूल की कमान, 47 सदस्यीय कमेटी का गठन
बंगाल मिरर, कोलकाता : Saayoni Ghosh को फिर युवा तृणमूल की कमान, 47 सदस्यी कमेटी का गठनयुवा तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष फिर से सायोनी घोष को बनाया गया है। सायोनी घोष के नेतृत्व में 47 सदस्यी राज्य कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सोहम चक्रवर्ती समेत चार उपाध्यक्ष, 17 महासचिव तथा 17 सचिव तथा आठ कार्यकारिणी सदस्य हैं। युवा टीएमसी की नई कमेटी के सदस्यों को राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने बधाई भी दी।