आसनसोल नगर निगम के पूर्व बोरो चेयरमैन का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के पूर्व बोरो चेयरमैन दयामय राय का निधन। उनके निधन से तृणमूल कार्यकर्ताओं में गहरा शोक है वह वार्ड संख्या 45 के पूर्व पार्षद थे। उनके पुत्र उत्पल राय उर्फ उदय राय वर्तमान में पार्षद हैं।
राज्य के कानून मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु आईएमटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक समेत अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है