Jamuria : मोबाइल छीननेवाले 3 गिरफ्तार, Iphone, बाइक जब्त
बंगाल मिरर, जामुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी पुलिस ने मोबाइल छीननेवाले तीन अपराधियों को दबोचा। उनके पास से एक आईफोन समेत अन्य मोबाइल और बाइक जब्त किया गया। श्रीपुर फांड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन कर मोबाइल छिनतई करनेवाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG20221205114318_01-768x432-1-500x281.jpg)
एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि इलाके में कई दिनों से यह लोग मोबाइल छिनतई के साथ चोरी कर रहे थे। अब गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को पकड़ा है सभी जेके नगर के रहने वाले हैं जिनका नाम मोहम्मद तौसीफ खान, रोहित कोइरी, सोनू यादव के साथ एक मोटर बाइक भी जब्त किया है। यह लोग विशेषकर शुक्रवार के दिन ही इस तरह की घटना को अंजाम देते थे तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस और भी सख्ती से पूछताछ कर रही है।
इस दौरान सीआई सुशांत चटर्जी, थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी रियाजुद्दीन, मुकुल बनर्जी नीमचा आई सी रंजीत विश्वास मुख्य रूप से उपस्थित थे।