Asansol : जीएम से की ट्रेनों के परिचालन की मांग : झा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से सोमवार को पूर्व रेल के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मिलकर ज्ञापन दिया। चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि आसनसोल भारतवर्ष का एक प्रमुख रेल मंडल है। इस मंडल के जसीडीह स्टेशन से नई ट्रेन खुल रही है। लेकिन जसीडीह से खुलने वाली ट्रेन आसनसोल नहीं आती है। यह आसनसोल के साथ नाइंसाफी है। ज्ञापन में पूर्व रेलवे महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि इन ट्रेनों का रूट आसनसोल से किया जाए।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221205-WA0042-500x375.jpg)
गौरतलब है कि आसनसोल रेलमंडल के मधुपुर से दिल्ली के लिए दो हमसफर एक्सप्रेस और एक सुपरफास्ट ट्रेन चलती है। जसीडीह से गोवा के लिए ट्रेन जाती है। यह सभी ट्रेनें आसनसोल रेल मंडल के अधीन है, लेकिन आसनसोल नहीं आती है। वहीं आसनसोल से पहले खुलनेवाली चेन्नई की ट्रेन को भी अब जसीडीह कर दिया गया है।