ASANSOL

Asansol स्टेशन में 5 बांग्लादेशी नाबालिग समेत 7 गिरफ्तार

आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, तस्करी कर ले जाई जा रही थी दिल्ली

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Arrest of offenders involved in trafficking of Bangladeshi nationals) आसनसोल में पांच नाबालिगों समेत 7 विदेशी नागरिकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। आसनसोल आरपीएफ वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर आरपीएफ आसनसोल एवं सीआईबी आसनसोल टीम द्वारा संयुक्त जांच के दौरान 06 महिलाएं (बांग्लादेश से जिनमें से 05 नाबालिग हैं) एवं 02 पुरुष (एक म्यांमार एवं एक बांग्लादेश से) द्वितीय श्रेणी वेटिंग हाल में पाए गए।

 आसनसोल रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में उनके पहनावे, व्यवहार और बोली से शक था कि वे भारत से नहीं हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे 15.12.22 की सुबह भारत आए थे और सभी को नूर रशीद (म्यांमार का) (दो पुरुष सदस्यों में से एक) द्वारा दिल्ली ले जाया जा रहा था। बेहतर भविष्य का आश्वासन देकर उन्हें ले जा रहे थे।

 सभी को आरपीएफ/वेस्ट पोस्ट लाया गया और उसके बाद सभी को अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी के संबंध में कार्रवाई करने के लिए जीआरपीएस/आसनसोल को सौंप दिया गया। जीआरपीएस/आसनसोल द्वारा इस संबंध में मामला संख्या 49/22 दिनांक 15.12.22 के तहत धारा 365/366(ए)/366(बी)/370 आईपीसी और 14 विदेशी अधिनियम 1946 दर्ज किया गया है। जीआरपी द्वारा उनसे आगे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *