ASANSOL

Asansol Tragedy : Chaitali Tiwari को पुलिस का नोटिस

बंगाल मिरर आसनसोल: आसनसोल कंबल वितरण भगदड़ कांड को लेकर भाजपा पार्षद चैताली तिवारी को आसनसोल उत्तर थाना की ओर से नोटिस दिया गया है उन्हें 20 दिसंबर को पूछताछ के लिए के लिए घर में उपस्थित रहने को कहा गया है पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस जब उन्हें नोटिस देने गई तो घर पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए पुलिस ने नोटिस उनके दरवाजे पर चस्पा कर दिया है फिलहाल चैताली तिवारी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है अब देखना है कि वह इसको पुलिस के सामने हाजिर होती है या नहीं

जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि हादसे में मृत बच्ची चैताली तिवारी की काफी करीबी थी, वह काफी मर्माहत है, मानसिक स्थिति बात करने की नहीं है उनका इलाज चल रहा है। उन्हें इस तरह के किसी नोटिस की आधिकारिक जानकारी नहीं है। मीडिया से ही उन्हें इसकी जानकारी मिली है।

गौरतलब है कि बीते 14 दिसंबर को आसनसोल के आर के ढंगाल में कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई थी इसके बाद से ही लगातार राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है तृणमूल कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं कोलकाता से भी तृणमूल के नेता उनसे मिलने आए थे राज सरकार ने उन्हें मुआवजा भी दिया है तृणमूल नेता हादसे के लिए हादसे के लिएभाजपा केनेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *