खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर कुल्टी में बैठक
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम की ओर से इस वर्ष वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा, जिसे लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद इन्द्रानी मिश्रा एवं गुरुदास चटर्जी द्वारा कुल्टी क्लब में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में कुल्टी के अनेक पार्षद और नगर निगम कर्मी भी मौजूद थे।
इंद्रानी मिश्रा ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ये प्रतियोगिता 23 जनवरी 2023 को आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता के लिए नगर निगम में एक कमेटी की भी गठन की जायेगी। जिसे ले कर हमलोग मैदान का भी प्रीक्षन की जायेगी। आसनसोल नगर निगम द्वारा ऐसा प्रतियोगिता पहली बार होने वाला है, जिसे लेकर आसनसोल नगर निगम के 106 वर्डों के लोग में काफी उत्साह है। खेल-कूद प्रतियोगिता नगर निगम के सभी जोनल मे होंगी, नगर निगम के आसनसोल, कुल्टी, रानीगंज, जमुरिया, बर्नपुर सभी जोनल की अलग-अलग विभाग में की जाएगी। ताकि बच्चो को किसी भी समस्या न हो।