West Bengal

Gangasagar Mela 2023 : पहली बार बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, CM ममता बनर्जी ने किया विशेष सुविधाओं का एलान

Gangasagar Mela 2023 आठ से 17 जनवरी तक चलेगा

बंगाल मिरर, कोलकाता : ( Gangasagar Mela 2023) गंगासागर मेला अगले माह मेला आठ से 17 जनवरी तक चलेगा। 14 व 15 जनवरी को पवित्र स्नान में प्रशासन को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी गंगासागर मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. नबान्ना यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं कि कोई गड़बड़ी न हो, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नबान्ना में गंगासागर मेला तैयारी बैठक में कई फैसलों की घोषणा की।पंश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति पर लगने वाले गंगासागर मेले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष सुविधाओं का एलान किया है. गंगासागर में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनेगा. इस मेले को लेकर करीब 10 मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है. दरअसल, गंगासागर में सभी रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई जा रही है. तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं. गंगासागर में वैसे तो हर बार ही भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए जाते हैं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से श्रद्धालु पहुंच नहीं पाए तो इसलिए इस साल गंगासागर पर भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Gangasagar Mela 2023

आला अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए एक हफ्ते की तैयारी पहले से कर ली गई है और इसके आगे की जिम्मेदारी आला अधिकारियों को दी गई है. पश्चिम बंगाल के डीसीपी से लेकर कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और डिजिटल माध्यम से खास नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही गंगासागर मेले की मॉनिटरिंग सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर को बैठक बुलाई. राज्य सचिवालय के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री मेले की तैयारियों को लेकर कई आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से लेकर इलाज तक से जुड़े सभी मामलों को देखर चर्चा की. बैठक में मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावा 18 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अन्य सचिव, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त और दक्षिण-24 परगना के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Gangasagar Mela 2023

  • गंगासागर मेला भी सिंग्ल टिकट की व्यवस्था रहेगी।
  •      गंगासागर मेले में यात्रियों के लिए 2,250 सरकारी बसों और 500 निजी बसों की व्यवस्था।
  •      तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए सागरबंधु सभी बसों में रहेंगे।
  •      हावड़ा और सियालदह शाखाओं पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए मुख्यमंत्री का अनुरोध।
  •      सुरक्षा उद्देश्यों के लिए 100 एंबुलेंस, 1 एयर एंबुलेंस और 4 वाटर एंबुलेंस होंगी।
  •      मुख्यमंत्री ने स्थानीय अस्पतालों को बेड बढ़ाने के दिए आदेश
  • मेगा कंट्रोल रूम गंगासागर मेले की सुरक्षा की निगरानी करेगा।
  •      1150 सीसीटीवी निगरानी में रहेंगे।
  • ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर
  •      मेले में 10 पार्किंग स्थल और 11 बफर जोन होंगे।
  •      32 जहाज, 21 जेटी, 4 बार्ज, 100 प्रक्षेपण सुविधाएं।
  •      आग की घटनाओं को रोकने के लिए गंगासागर मेले में 10 अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। 25 इंजन होंगे।
  •      कई मंत्री गंगासागर में पारगमन के विभिन्न बिंदुओं पर सतर्कता बरतेंगे. अरूप विश्वास, पुलक रॉय, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, फिरहाद हकीम, सुजीत बोस और कई अन्य प्रभारी हैं।
  •      इस बार भी गंगासागर मेले में ई-स्नान, ई-दर्शन और ई-पूजा की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *