Asansol में अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
शांतिदेवी क्रिकेट कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का चेयरमैन ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : शांतिदेवी क्रिकेट कोचिंग सेंटर द्वारा धादका एनसी लाहिड़ी स्कूल मैदान में अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। इस मौके पर क्रिकेट कोचिंग के बाल गोविंद मुकीम, संजय गुप्ता, समीर राय, दीपू प्रसाद टीएमसी नेता राजा गुप्ता आदि मौजूद थे। उद्घाटन मैच दुर्गापुर क्रिकेट क्लब और एस कुल्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
पहले मैच में कुल्टी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 119 रन बनाये। दुर्गापुर की टीम ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर 14.5 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। दुर्गापुर के लिए हैट्रिक विकेट लेने वाले मो. आरिफ को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच सांकतोड़िया क्रिकेट अकादमी और एबी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। सांकतोड़िया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन बनाये। एबी अकादमी 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 102 रन ही बना पाई। विजेता टीम के ऋत्विक कविराज के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन