हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच ने आरसी सिंह को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल जिला पुस्तकालय में सोमवार को दिवंगत श्रमिक नेता सह पूर्व सांसद आरसी सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिल्पांचल के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान डा. केके श्रीवास्तव, कथाकार सृंजय, शिक्षकसह राज्य हिन्दी अकादमी उपाध्यक्ष मनोज यादव, डा. अरुण पांडेय, पप्पू सिंह, जयनाथ चौबे, शिवकुमार यादव, दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे।
सभी ने दिवंगत आरसी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान पर चर्चा की। शिक्षक मनोज यादव ने कहा श्रमिक नेता आरसी सिंह हिंदी के प्रचार-प्रसार अभियान से भी जुड़े थे। हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच के संस्थापकों में थे। हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच द्वारा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में हिन्दी में प्रश्नपत्र की मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया गया था। संघर्षों का ही नतीजा था कि माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्तर पर हिंदी में प्रश्न पत्र आने लगे। इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा उनकी अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आसनसोल के बीबी कालेज में हिंदी विभाग खोला गया।