ASANSOL

Asansol Selfie Point नए साल का मिला तोहफा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) Asansol Selfie Point नए साल का मिला तोहफा आसनसोल के जुबली मोड़ के पास ए डी डी ए की तरफ से आई लव आसनसोल नामक दो सेल्फी जोन तथा पैसेंजर शेड का उद्घाटन किया । इस मौके पर ए डी डी ए चेयरमैन तापस बनर्जी आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी उपस्थित थे।

इस मौके पर तापस बैनर्जी ने कहा कि आसनसोल में इस तरह के गेट से इस शहर के प्रति लोगों का प्यार जाहिर होता है । वहीं मेयर ने कहा कि नए साल में आसनसोल के लोगों को कई नई सौगातें मिलेंगी । इनमे जुबली मोड़ भगत सिंह मोड तथा कालीपहाड़ी में कोलकाता की तर्ज पर 3 विश्वबंगला गेट बनाए जाएंगे । साथ ही आसनसोल को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए भी प्रशासन द्वारा कोशिश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *