Raniganj में हथियार की नोंक पर लूट
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 34 के रामबगान केरोसिन गली इलाके में स्थित एक कुरियर कंपनी में तीन सदस्यीय अपराधी गिरोह ने कुरियर कंपनी के कर्मचारियों के सिर पर तमंचा तान दिया और लाखों रुपये लूट लिये।




घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ चौकी क्षेत्र के इस हिस्से में एक कुरियर सर्विस कंपनी कई दिनों से कोरियर का सामान पहुंचा रही थी. मंगलवार की रात करीब 9 बजे, हथियारबंद लोगों के एक समूह ने, कुछ ने हेलमेट पहने हुए थे, दूसरों के चेहरे पर निशान थे, सुब्रत मंडल नाम के एक कर्मचारी के सिर पर बंदूक तान दी और उसके कैश बॉक्स में लगभग लाखों रुपये लूट लिए और घटनास्थल से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना व पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने सीसीटीवी कनेक्शन काट दिया। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इस बात की जांच शुरू कर दी है कि लूट में कौन शामिल है।