Asansol निजी अस्पताल में युवक की मौत, लापरवाही का आरोप, हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल, : आसनसोल भगत सिंह मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ध्रुप डंगाल निवासी सनत दास (35) के इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया।
इस मौके पर मृतक की मां ने कहा कि पेट में दर्द होने के कारण रविवार को भर्ती कराया गया था। सारा टेस्ट करने के बाद बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने आकर कहा कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है।
उसके बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब भर्ती किया गया था। पेट में दर्द होने के कारण छोटा ऑपरेशन करने को कहा गया था । चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई। वहीं निजी अस्पताल सूत्रों के अनुसार मामले की जांच होने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।