KULTI-BARAKAR

Niyamatpur से हटेगा अतिक्रमण, होगा जाम मुक्त

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी ट्रैफ़िक एवं आसनसोल नगर निगम कुल्टी बोरो द्वारा नियामतपुर को जाम मुक्त कराने के लिए नियामतपुर बाज़ार की सड़को में नाली से नाली साफ़ का प्रस्ताव नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ कुल्टी बोरो कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस सभा में कुल्टी ट्रैफ़िक एसीपी इप्शिता दत्ता, आसनसोल नगर निगम मेयर परिषद इंद्राणी मिश्रा, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, नियामतपुर ट्रैफ़िक प्रभारी सुकेंदु, आसनसोल नगर निगम वार्ड 59 पार्षद ज़ाकिर हुसैन, व्यवसायी तारक घाँटी, नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव गुरविंदर सिंह, नियामतपुर मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव सचिन बलोदिया, आसनसोल नगर निगम कुल्टी बोरो इंजिनियर प्रभारी संतोष कुमार द्वारा नियामतपुर को जाम मुक्त कराने के लिए चर्चा किया गया।

चर्चा में नियामतपुर मोड़ के निकट सब्जी बाजार को न्यू रोड में शिफ्ट करने की सुझाव रखी गई, एवं पुरानी सब्जी मंडी को मोटरसाइकिल स्टैंड बनाने का प्रस्ताव रखा गया। ताकि नियामतपुर में लोगों जाम का सामना नहीं करना पड़े। उसके बाद एफसीआई गोदाम से आने वाली ट्रक वाहनों का भी रूट बदलने का प्रस्ताव रखा गया। सभा में जुड़े सभी ने नियामतपुर मोड़ से लेकर न्यू रोड मोड़ तक रोड तक ट्रैफिक का जायजा लिया गया। प्रथम नगर निगम द्वारा प्रचार गाड़ी से नाली से नाली साफ़ करने का आदेश दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *