Burnpur में कीर्तन में झूमे श्रद्धालु
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कल शाम बर्नपुर गुरुद्वारा मैदान में कल शाम कीर्तन का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया। सबसे पहले यजमान शंकर शर्मा इवांग सुमन शर्मा हर्षवर्धन शर्मा ने श्याम बाबा के दरबार में पूजा कीइसमें कोलकाता से कुमार दीपक ने शनिवार की शाम बर्नपुर गुरुद्वारा मैदान में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अयोजित बाबा श्याम के दरबार में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुति दी।यहां बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था।
इस दौरान उन्होंने जिनके दरबार में बाबा बुलाते हैं वो किस्मत वाले होते हैं, मैं उस दरबार का सेवक हूं जैसे सुमधुर भजन प्रस्तुत किये। इस मौके पर पवन गुटगुटिया , राकेश शर्मा, नरेश अग्रवाल, संतोष भाईजी ,बिपिन सिंघानिया अग्रवाल ,सोवन नारायण बसु ,अमित सेन, प्रमोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल ,अनिल मोहनका, भगवती अग्रवाल, संग्राम सिंह, आनंद पारीक कुल्टी रानीगंज आसनसोल जमुरिया का श्याम मंडली के सदास्य उपस्थित थे भी उपस्थित द भारी सांख्य में महिलायें भी मौजुद द सभी ने रात भर। भजनों का सुमधुर आनंद लिया तथा प्रसाद भी ग्रहण किया।
- Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?