इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में मिनी बस मैराथन का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : 23 जनवरी 2023 को के० एस.टी.पी. स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता सैनानी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री देवराज दास [एसीपी सेंट्रल ]तन्मय राय [ ऑफिसर इंचार्ज, आसनसोल नार्थ पुलिस ] स्कूल के निदेशक महोदय [श्री अशोक शर्मा] श्रीमती राधा शर्मा [स्कूल ट्रस्टी ] प्रधानाचार्या [श्रीमती शर्मिष्ठा चंदा पॉल ] उप प्रधानाचार्या महोदया” श्रीमती झूमा गायेन ] जूनियर इंचार्ज [श्रीमती गार्गी शर्मा] समस्त शिक्षकवृंद भवन अभिभावकगण एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
इस दौरान नेताजी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पण कर गामंत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए अपनी सद्भावना व्यक्त की गई। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शुभ अवसर नेताजी जंयती पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। यह मैराथन पूरी तरह ‘प्ले टू साइन को समर्पित रहा। [चमकने के लिए खेले। ] इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं निदेशक महोदय द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। समस्त बच्चों को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की सीख दी गई एवं नेताजी के व्यक्तित्व से सीख लेने की बात की गई।
आज के इस मैराथन में करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने जूनियर एवं सीनियर वर्गों में प्रतिभाग लिया। दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री देवराज दास [ ए० सी० पी०, ], तन्मय राय (ऑफिसर इंचार्ज आसनसोल नाकी पुलिस ] एवं निदेशक महोदय (श्री अशोक शर्मा ] ने हरी झंडी दिखाकर किया। बच्चों के साथ-साथ आज के इस मैराथन में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों द्वारा भी भाग लिया ग मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षक वृंदो को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का अंत उपप्रधानाचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन कर राष्ट्रगान के साथ किया।