ADPC Meet Your Officer कल थानों में मिलेंगे सीपी, डीसी, एसीपी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस ( Asansol – Durgapur Police ) द्वारा जनता और पुलिस के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए शुरू किये गये मीट योर आफिसर ( Meet Your Officer ) के तहत मंगलवार को पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विभिन्न थानों में बैठेंगे। इस दिन दोपहर 12:30 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक पुलिस अधिकारी निर्धारित थानों में मौजूद रहेंगे। कोई भी जनता अपनी समस्या या मुद्दों को लेकर अधिकारियों से इस दिन मिल सकेंगे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230121-WA0067.jpg)
पुलिस विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार पुलिस आयुक्त कांकसा थाने में, डीसीपी सेंट्रल डा. कुलदीप एसएस रानीगंज थाने में, डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी हीरापुर थाने में, एसीपी कुल्टी कल्याणेश्वरीफांड़ी में, एसीपी सेंट्रल वन जहांगिरी मोहल्ला फांड़ी में, एसीपी अंडालबनबहालफांड़ी तथा एसीपी कांकसा बुदबुद थाने में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान संबंधित थानों के प्रभारी भी अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। पिछले वर्ष जून में पहली बार पुलिस आयुक्त की पहल पर इस अभियान की शुरूआत की गई थी।