ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा परिजनों के लिए पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बंगाल मिरर,  एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के लिए पहली बार वार्षिक खेलों का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में  एम.ई. शम्सी (सीजीएम-बीई) वाइस प्रेसिडेंट – ऑल इंडिया स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड और बर्नपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमओ डॉ. सुशांत सिन्हा शामिल हुए। इस आयोजन में एसोसिएशन के क्रीड़ा प्रभारी मीर मुशर्रफ अली समेत तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।


  • *बच्चों के लिए (कक्षा-I से नीचे):* दौड़ (50 मीटर), बॉल पिक अप एंड ड्रॉप,
    *बच्चों के लिए (कक्षा-I से III, IV से VI, VII और ऊपर):* दौड़ (100 मीटर), बकेट द बॉल,
    *पुरुषों के लिए:* सैक रेस, गेंद से लक्ष्य को भेदना,
    *महिलाओं के लिए:* स्पून रेस, पासिंग द बॉल,
  • *आजीवन सदस्यों के लिए:* एक सरप्राइज स्पॉट इवेंट।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *