West Bengal

Mamata Banerjee बर्दवान में 2 को, 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : दो फरवरी को पूर्व बर्दवान और पश्चिम बर्दवान दो जिलाओं को लेकर पूर्व बर्दवान में आयोजित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. पश्चिम बर्दवान जिला से इस कार्यक्रम में कुल 35 हजार लाभुकों को इस दिन 30 परियोजनाओं का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री मंच से 16 लाभुकों  को अपने हाथों से परियोजना का लाभ देंगी।  22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और 83 करोड़ रुपये की लागत से होनेवाली 29 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगी।  पश्चिम बर्दवान जिला के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। 

Chief Minister Mamata Banerjee File Photo

इस संबंध में में एडीएम संजय पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है. पूर्व बर्दवान के गोदा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिला के आठ प्रखंडों का अलग-अलग स्टॉल होगा. लाभुकों को कार्यक्रम में ले जाने के लिए चिन्हित किया गया है. मुख्यमंत्री जिला के 16 लाभुकों को मंच से परियोजना का लाभ देंगी, बाकी के लाभुकों को स्टॉल से दिया जायेगा.. जिला के स्कूलों के सबुज साथी परियोजना के तहत 17 हजार साइकिल इस दिन सभी स्कूलों से दी जायेगी. दुआरे सरकार में जो 28 परियोजनाओं के अलावा अन्य दो परियोजना का लाभ, यहां लोगों को दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *