Asansol Railpar में 7 करोड़ से बनेगा पुल, संयुक्त निरीक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के रेलपार अंचल में लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। सात करोड़ की लागत से यहां चांदमारी और महुआ डंगाल के बीच गारूई नदी पर पुल बनेगा। इसके लिए उप मेयर वसीम उल हक के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने आज आसनसोल नगर निगम के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत चांदमारी ब्रिज का जायजा लिया। राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी द्वारा इस कार्य को किया जाएगा इस कार्य को करने में कुल 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे इस ब्रिज को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री मलय घटक ने इसका शिलान्यास किया था।




इसी के लिए आज वसीम उल हक के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी आसनसोल नगर निगम के इंजीनियर कमल मंडल, आरके श्रीवास्तव, बिजली विभाग के कर्मचारी और विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने इस क्षेत्र का जायजा लिया और किस तरह से इस ब्रिज के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा इसका जायजा लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए वसीम उल हक ने बताया कि 24 नंबर वार्ड में जो चांदमारी ब्रिज है वह अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था लेकिन बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ अब ब्रिज के चौड़ीकरण की जरूरत महसूस हो रही है उन्होंने इसके लिए आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्य को करने के लिए जरूरी राशि का आवंटन किया है उन्होंने बताया कि इसके लिए 7 करोड रुपए खर्च होंगे और बहुत जल्द इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि 6 महीने के अंदर ब्रिज के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा
उन्होंने कहा कि वहां पर जलापूर्ति के लिए आज वाटर डिपार्टमेंट के अधिकारी तथा जो ट्रांसफार्मर है उसके स्थानांतरण के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी भी साथ थे और आज वहां पर जगह को चिन्हित किया गया उन्होंने बताया कि जो कुछ दुकानें ब्रिज के पास है उन दुकानों को भी थोड़ा पीछे हटने के लिए कहा गया है उन्होंने सभी से इस विकास कार्य में सहयोग करने की अपील की
Haa Haa Haa All development only vote bank areas. Rest of Asansol is like London no bridge flyover required. Neither any other development