Cattle Smuggling अब भी जारी ?
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : एक तरफ जहां सरकार गो तस्करी पर लगाम लगाने का दावा कर रही है । लेकिन सरकार के सारे किए पर गौ तस्कर पानी फेर दे है। बुधवार की सुबह सैकड़ों की सांख्य में गौ का झुंड नितुरिया से पुरुलिया जाने वाली सड़क पर चला जा रहा था। सभी की पीठ पर गुलाबी निशान थे । पूछने पर चरवाहे निमाई ने बताया कि ये गोरू झारखंड के। पंचेत डैम की ओर से।लाए गए है । जहां। से इन्हे पुरुलिया के काशीपुर ले जाएगा । जहां से ट्रकों पर इन्हें दूसरे जगहों में भेजा जाएगा।




सनद रहे कि हज़ारों करोड़ की गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने बीरभूम के तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया। वह पिछले 6 माह से आसनसोल जेल में कैद है । कुख्यात तस्कर इनामुल हक अभी भी प्रवर्तन निदेशालय के गौ तस्करी मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में पिछले कैद है इतना कुछ। होने के बाद भी सरकार की मशीनरी गौ तस्करी को रोक नहीं पाई है।
गौरतलब है कि हाल में पुरुलिया धनबाद समेत कई इलाकों में गौ तस्करी के मामले सामने आए थे जिनमें देखा गया था कि कंटेन के अंदर गोवंश को ले जाया जा रहा है आसनसोल समेत विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बूचड़खाना का संचालन किया जाता है।