Sri Hari Global School का वार्षिकोत्सव
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कन्यापुर स्थित श्री हरि ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार की शाम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथि सृष्टिनगर के आपरेशंस हेड बिनय चौधरी ने कहा कि “लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रतिभाओं को दिखाते हुए समां बांध दिया।।



जिसमें एलकेजी के नन्हे- मुन्ने बच्चों से लेकर कक्षा नौवींं एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । हनी-बनी, ड्रीमर, और बिलीवर, इंग्लिश डांस एवं बंगला के “गंगा बोईछो केनो” गाने पर नृत्य के माध्यम से बच्चों में उत्साह भर दिया। भारत की सांस्कृतिक को ध्यान में रखते हुए कक्षा पांचवीं से नौवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सभी प्रांत को दर्शाते हुए मिश्रण नृत्य का प्रदर्शन किया, जिसमें संथाली, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य को पेश किया गया । कार्यक्रम में नाटक के माध्यम से ” जीवन के सातों पड़ाव ” को भी दर्शाया गया । वाद्य यन्त्र का भी सुन्दर प्रदर्शन किया गया।
अंग्रेजी गानों के साथ-साथ हिंदी के प्रसिद्ध गान “मिले सुर मेरा तुम्हरा”, “आरम्भ हैं प्रचंड है” जैसे गानों का प्रदर्शन किया गया। भारत में मौजूद सभी धर्म के लोगों को बतलाते हुए ” मैं भारत का चेहरा हूँ ” गाने पर शानदार नृत्य पेश किया गया। विद्यार्थियों को उनके प्रतिभा एवं कौशल को मद्देनजर पुरस्कृत किया गया। उत्सव में विद्यालय के सीईओ कमलेश मिश्रा, प्रधानाचार्य राजीव समाद्दार एवं शिक्षकगणों ने संपूर्ण योगदान दिया।
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग
- Asansol : TMC का मिलन उत्सव, 500 साड़ी वितरण
- কালিপুজোয় বোলপুরের আদিবাসী গ্রামে সোদপুরের বন্দোপাধ্যায় দম্পতি, হলো খাওয়াদাওয়া, সঙ্গে উপহার ও নেলপলিশ পরার প্রতিযোগিতা
- Asansol – Burnpur Kalipuja Pandal श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे