Breaking : यात्रियों से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दर्जनों घायल
बंगाल मिरर, आसनसोल: Breaking : यात्रियों से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दर्जनों घायल। सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ मोड़ के निकट आज यात्रियों से भरी एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी इस हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है घटना के बाद चालक फरार हो गया हैं



बताया जाता है कि मिनी बस मैथन की ओर से आसनसोल की तरफ आ रही थी उसी दौरान जिंदूआ मोड़ पर खड़ी एक ट्रक को बस ने पीछे से टक्कर मार दी इस हादसे में खलासी समेत करीब 20 यात्री घायल हो गए जिसमें गंभीर रूप से घायल 7 को जिला अस्पताल ले जाया गया
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग