ASANSOL

Asansol Station पर QR code स्कैन कर मिलेगी ट्रेनों की जानकारी

डीआरएम ने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिए क्यूआर कोड लगाने के निर्देश


बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Station पर QR code स्कैन कर मिलेगी ट्रेनों की जानकारी, डीआरएम ने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिए क्यूआर कोड लगाने के निर्देश
आसनसोल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने बताया कि आसनसोल रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी मे लगेगा क्यूआर कोड कमर्शियल विभाग को आदेश दिया गया है अभी आसनसोल स्टेशन पर लगाते हैं उसके बाद और भी मंडल के जो भी महत्वपूर्ण स्टेशन है वहां के लिए भी विचार भावना किया जाएगा लगाने की प्रतिक्रिया जल ही चालू किया जाएगा पूछताछ केंद्र पर भीड़ यात्री लोगों का कम होगा आसनसोल स्टेशन का काफी विकास हो रहा है रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी के पास लगाया जाएगा क्यू आर कोड स्टेशन के भी भीतर कुछ कुछ महत्वपूर्ण जगह पर यह स्टिकर क्यूआर कोड का लगाया जाएगा जिससे सभी यात्री को ट्रेन की जानकारी इस qr-code के माध्यम से 4 घंटे तक जितने भी अपन डाउन की जो ट्रेन है सभी की जानकारी इस एप्स के माध्यम से दिया जाएगा


आसनसोल रेलवे स्टेशन को मॉडर्न रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है. रेलवे को स्मार्ट बनाने का काम भी चल रहा है. इसी बीच रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन की इंक्वायरी में सुविधा के लिए QR कोड लगाया गया है. दरअसल, आने-जाने वाली ट्रेन की जानकारी यात्री अब सिर्फ QR कोड स्कैन करके जान सकेंगे. रेलवे स्टेशन इंक्वायरी काउंटर पर QR कोड के स्टीकर को चारों तरफ चिपका दिया गया है. इसे स्कैन कर यात्री ट्रेन की सारी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं 6 दिशा से आने-जाने वाली ट्रेन की मिलेगी जानकारी आसनसोल रेलवे स्टेशन मे कोई भी यात्री अपने फोन के प्ले स्टोर से QR कोड स्कैनर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद स्केनर के लिंक पर क्लिक करते ही 6 दिशा से आसनसोल आने-जाने वाली ट्रेनों की सभी जानकारी उनके मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी. बताते हैं कि क्यूआर कोड स्कैन करते ही यात्री को अगले 4 घंटे में आने और जाने वाली ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी.

हर 10 मिनट अपडेट होता है ट्रेनों का स्टेटस और बताया कि आसनसोल से 6 दिशाओं को जाने और आने वाली ट्रेनों की जानकारी इस क्यू आर पर 10-10 मिनट पर अपडेट की जाती है. क्यूआर कोड लग जाने की सुविधा के कारण इंक्वायरी में लोगों की कमी आई है. अब लोग सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त कर ले रहे हैं. क्यूआर कोड लग जाने से इंक्वायरी डेक्स पर बैठे कर्मचारियों की इंक्वायरी की संख्या भी कमी आई है. पहले जो फिजिकल बोर्ड पर लिखा जाता था, वह सब अब यात्री अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. साथ ही इसके डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से भी यात्रियों को ट्रेन की जानकारी दी जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *